हलैना में 12 जनवरी को होगा किसान सम्मेलन:गाँवों गाँवों में जारी जनसम्पर्क,पानी आने तक संघर्ष रहेगा जारी
भुसावर / हलैना 9 जनवरी । पानी और रोजगार के मुद्दों को लेकर 12 जनवरी को कस्वा हलैना में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर किसान नेताओं की अलग अलग टोलिया भिन्न भिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों से जनसम्पर्क कर रही है ।
किसान सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अलावा हरियाणा के प्रमुख किसान नेता और जय किसान आन्दोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक लाम्बा भी कार्यक्रम में आयेंगे और कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि होगे । ग्राम नैवाड़ा में किसानों की बैठक हुई जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य राधे श्याम तिवारी ' सरपंच भगवत शरण ' भगवत शरण शास्त्री ' तारा पंड़ित ' सत्यवीर सिंह ने सम्मेलन में आने का भरोसा दिलाया । किसान नेता इन्दल सिंह ' पूर्व सरपंच त्रिलोकी शर्मा ' घनश्याम गाजीपुर ' सतवीर सिंह ने ग्राम पथैना में जनसम्पर्क किया और लोगों से सम्मेलन में आने की अपील की । पथैना के लोगो ने सहयोग का भरोसा दिया । गत दिन किसान नेता इन्दल सिंह ने ग्राम धरसौनी ' न्यामदपुर , हतिजर , ललिता मूड़िया , बेरी ' पाली में जनसम्पर्क किया । किसान नेता प्रवीण बिजवारी ' हीरा तिलचिवी ' युवा नेता बलदेव डागुर नगला धरसौनी ने ग्राम इरनिया , जहानपुर ' नगला हरसुख , मूड़िया जाट में जनसम्पर्क किया । सरपंच हरेन्द्र सिंह ' बबली सिंह , भूरी सिंह नेताजी ' बलवीर सिंह ने भी ग्राम जहानपुर ' नगला हरसुख में जनसम्पर्क किया ।पूर्व सरपंच त्रिलोकी नाथा शर्मा और खेम सिंह सैनी ने ग्राम सरसैना और बढ़ा गाँवों में किसानों से जन सम्पर्क किया जबकि ग्राम नैवाड़ी में सरपंच जगराज सिंह ' सीया राम ' महेश पटैल , नन्दराम गुर्जर ' पुष्पांदर सिंह ने कहा कि पानी के आन्दोलन में उनके गाँवों से बड़ी संख्या में किसान हिस्सा लेगे ।
जबकि किसान नेता इन्दल सिंह और प्रवीण बिजवारी ने ग्राम मौलोनी ' झालाराला ' आमौली खुर्द , आमोली बड़ी ' मे जनसम्पर्क किया । गाँवों गाँवों में आयोजित नुक्कड़ बैठकों में किसानों ने कहा कि पूरे क्षेत्र ओर प्रत्येक गाँवो में पानी की समस्या है और वगैर सिंचाई पानी के खेती बर्बाद हो रही है ।
किसान नेता इन्दल सिंह ने कहा कि पानी के लिये वर्ष 2007 से हमारा संघर्ष जारी है और अब जाकर इआरसीपी की योजना मंजूर हुई है , अगर समय समय सत्ता में रहे राजनेता ' पेंशन भोगी राजनेता ' जनप्रतिनिधि कोशिश करते तो यह योजना कई वर्ष पूर्व मंजूर हो जाती और लोगों को पानी मिल जाता । उन्होंने कहा कि पूरे जिले में पानी और रोजगार का संकट है सरकार को नौजवानों को रोजगार देने के लिये उद्योग धन्धे लगाने एवं खेत को पानी का प्रबंध करना चाहिये । किसान सम्मेलन में बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने तथा पाँचना बाँध के पानी का बँटवारा करने की माँग रखी जायेगी । किसानों ने कहा कि सरकार को इआर सीपी के प्रथम चरण में ही बाणगंगा नदी रुपारेल और गम्भीर में पानी लाना चाहिये । जिले में और अतिरिक्त बाँध बनाने की भी माँग की जायेगी । किसान सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुख्य वक्ता होगे ।