स्वयंसेवकों ने चिह्नित बस्ती में किया शैक्षिक आर्थिक सर्वेक्षण:स्वामी विवेकानंद के जीवन और युवा भारत विषय पर हुआ संवाद और पोस्टर प्रतियोगिता
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठें दिन युवाओं ने शिव मंदिर के सामने वाली बस्ती में सर्वेक्षण किया साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन और युवाओं को दिए उनके संदेश पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि सामान्य आरंभिक गतिविधियों के बाद युवाओं ने कॉलेज के प्रांगण में सौंदर्यीकरण की भावना को आत्मसात करते हुए गमलों में पौधे लगाए और पुराने गमलों पर रंग पेंट किया।
तत्पश्चात सर्वेक्षण प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए डॉ. दीपक कुमार के निर्देशन में युवाओं ने चिह्नित बस्ती में सर्वेक्षण किया और बस्ती में 05 से 15 वर्ष के ऐसे बालक और बालिकाएँ जो किसी शैक्षणिक गतिविधि में संलग्न नहीं है, साथ ही 15 से 29 वर्ष के ऐसे महिला या पुरुष जो किसी आर्थिक क्रिया में संलग्न नहीं हैं, का अध्ययन किया। इस गतिविधि में युवाओं ने समुदाय के बीच में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया। विचार सत्र में निशा यादव, मुस्कान सैनी, गौरी, मनीषा, मंजीत सिंह, लोकेश बचानी, सचिन फोगाट आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संदेश दिया। गतिविधि सत्र में निशा, अंजली, सपना कौर, नीरू, यश्मी, निखिल, रुचिका, प्रीति आदि ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर पोस्टर बनाए। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने युवाओं को ऊर्जावान रहने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरन्तर अग्रसर होते रहने की प्रेरणा प्रदान की।