पंचायत समिति सभागार में शिक्षा विभाग की हुई बैठक:सांसद खेल उत्सव में रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर हुई चर्चा
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड के समीप पंचायत समिति सभागार में अलवर जिले में चल रहे अलवर सांसद खेल उत्सव की खेल प्रतियोगिताओं को लेकर शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तर के प्रधानाचार्य व पीईईओ की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सांसद खेल उत्सव के कोऑर्डिनेटर सुमित सचदेवा, खेल प्रतियोगिता के प्रभारी गगनदीप सिंह, शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र गांधी भी मौजूद रहे इसके अलावा बैठक में ब्लॉक स्तर के सभी प्रधानाचार्य, पीईईओं उपस्थित रहे ।
सांसद खेल उत्सव के कोऑर्डिनेटर सुमित सचदेवा ने बताया कि आज रामगढ़ पंचायत समिति के सभागार में सांसद खेल उत्सव खेल प्रतियोगिताओं को लेकर ब्लॉक स्तर के समस्त प्रधानाचार्य व पीईईओं के साथ बैठक की गई । सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बैठक में बताया गया कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सांसद खेल उत्सव प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करावें । रामगढ़ क्षेत्र के अलावड़ा कस्बे के खेल मैदान में 26 दिसंबर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अलवर सांसद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे अनेक खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया । अलवर में 6,7, 8 फरवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा । इसके अलावा 18 जनवरी से अन्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया जाएगा । 9 फरवरी को अलवर जिले में मैराथन दौड़ का आयोजन होगा जिसमें जिले के अलावा प्रदेश के लोग भी भाग लेंगे करीब 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी । जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी और जिला स्तरीय विधायक व अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे ।