इंटर जिला यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिनिधित्व करेंगे हरिओम गुर्जर

अलवर (राजस्थान) युवा कार्यक्रम के मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र एवं माय भारत अलवर के युवा बाड़मेर में आयोजित होने वाले इंटर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिनिधित्व करेंगे हरिओम गुर्जर मालाखेड़ा तहसील के माधोगढ़ गांव के निवासी हैके युवा बाड़मेर में 7 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की योजना एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा संवाद, पंच प्रण व विकसित भारत 2047, एक भारत श्रेष्ठ भारत, नशा मुक्ति अभियान, साइबर सिक्योरिटी जागरूकता, वित्तीय प्रबंधन पर व्याख्यान, खेलकूद इत्यादि गतिविधि आयोजित करवाई जाएगी। इस कार्यक्रम से अलवर के युवा बाड़मेर की ऐतिहासिक विरासत, संस्कृति, जीवन शैली, वेशभूषा, रहन-सहन के बारे में जानने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की योजना एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत् राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और अलवर के युवा बाड़मेर जा कर वहां की संस्कृति विरासत ऐतिहासिक स्थल जीवन शैली रहन सहन वेशभूषा आदि के बारे में जानने का प्रयास करेंगे इंटर-डिस्ट्रिक्ट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का मकसद, युवाओं को एक-दूसरे से मिलने और उनके अनुभवों और ज्ञान को साझा करने का मौका देना होता है. इस कार्यक्रम से युवाओं में सक्रिय नागरिकता की भावना विकसित होती है और वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दे पाते हैं.युवाओं को अपने कौशल और ज्ञान को साझा करने का मौका मिलता है. युवाओं को दूसरे इलाकों की संस्कृति, ऐतिहासिक स्थल, और परंपराओं के बारे में जानकारी मिलती है. युवाओं को समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिलता है. युवाओं को पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुतियां देखने का मौका मिलता है. इस कार्यक्रम में अलवर जिले के उत्कृष्ट युवा शामिल होंगे अभिषेक कौशिक जयदीप पांचाल, पुष्प दुलानी, निष्ठा नारंग, युवराज प्रधान, आदि सम्मिलित होगे






