पुलिस ने 229 कार्टुन में 30 लाख अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए पण्डेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने ट्रक से 229 कार्टुन में 30 लाख अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी।
पण्डेर थानाधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि थाना के सामने दौराने नाकाबंदी व वाहन चैकिंग शुरू की दौराने जहाजपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवाया जाकर नाम पता पुछा गया तो चालक ने अपना नाम शाहरुख पिता सहिद खान निवासी अजिजाबाद थाना पलवल हरियाणा व खलासी चालक ने अपना नाम मोहमद शोकिन पिता असगर खान उम्र 25 साल निवासी सुदाका थाना नूह हरियाणा होना बताया वाहन को चैक किया गया तो वाहन की केबिन के उपर व ट्रक बोडी के दो पार्टेशन बनाकर अवैध हरियाणा ब्राण्ड शराब भरी हुई मिली जिसें ट्रक की केबिन एवं पार्टेशन से बाहर निकाल कर देखा गया तो 11 अलग अलग प्रकार की शराब मिली अवैध शराब मय ट्रक मय दो मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर आबकारी अधि. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।