बीआईएस के 78वें स्थापना दिवस पर भिवाड़ी में ‘इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ आयोजित

अलवर, दौसा एवं खैरथल-तिजारा जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल, अलाइड मेडिकल और ओरियंट केबल को किया गया सम्मानित------मानक संवर्धन की दिशा में सूक्ष्म-लघु उद्योगों को आगे बढ़ाएं बड़े उद्योग: कालिया

Jan 10, 2025 - 17:08
 0
बीआईएस के 78वें स्थापना दिवस पर भिवाड़ी में ‘इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ आयोजित

भिवाड़ी (मुकेश कुमार)

भिवाड़ी, 10 जनवरी । “भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ उद्योग जगत के हितों के प्रति भी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करता है। मानकीकरण एवं गुणवत्ता संवर्धन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। भारतीय मानकों के संवर्धन में राजस्थान, खासतौर पर भिवाड़ी क्षेत्र के वृहद एवं मध्यम उद्योगों का खासा योगदान है। यदि बड़े उद्योग, सूक्ष्म और लघु उद्योगों को मानकीकरण और गुणवत्ता संवर्धन के लिए प्रेरित करें तो न केवल देश में उत्पाद गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि राजस्थान विश्वस्तरीय निर्माण के लिए अपनी विशेष पहचान बना पाएगा।“ यह कहना है, बीआईएस राजस्थान की निदेशक एवं प्रमुख श्रीमती कनिका कालिया का। वे बीआईएस के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भिवाड़ी के एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ को संबोधित कर रही थीं। 
कालिया ने कहा कि वृहद और मध्यम उद्योगों के सहयोग से मानकीकरण को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय गुणवत्ता को विश्व स्तर तक पहुंचाया जा सकता है ताकि विकसित भारत बनाने के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार रूप दिया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीआईएस राजस्थान के क्षेत्राधिकार में 2700 से अधिक उत्पाद प्रमाणन लाइसेंस क्रियाशील हैं। प्रदेश के उपभोक्ताओं को सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता के उत्पाद और सेवाएं मिलें, इसलिए बीआईएस राजस्थान सतत प्रयासरत है।

कार्यक्रम में मेडिकल डिवाइस और लेन केबल उत्पाद वर्ग में आल इंडिया फर्स्ट लाइसेंस अर्जित करने के लिए मेसर्स अलाइड मेडिकल लिमिटेड (2 उत्पाद) और मेसर्स ओरियंट केबल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (1 उत्पाद) को भी सम्मानित किया गया।
मानकीकरण की दिशा में हरसंभव सहयोग देगा बीएमए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवाड़ी मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन (बीएमए) के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह राणा ने कहा कि मानक संवर्धन के लिए एसोसिएशन से जुड़े सभी उद्योगों का परस्पर सहयोग लेते हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार कराने की दिशा में साझा प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बीएमए के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौहान ने भी अपना उद्बोधन दिया और मानकीकरण में अधिक सहयोग करने हेतु बीएमए में स्टैंडर्डिज़ेशन सेल शुरु करने का आह्वान किया।
वहीं ऐप गुरु मोहम्मद इमरान खान ने बीआईएस केयर ऐप को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि सभी लोगों को खरीदारी करते समय इस ऐप के माध्यम से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नंबर जांच कर उत्पाद की प्रामाणिकता जांच लेनी चाहिए। इस अवसर पर एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर भिवाड़ी के श्री राकेश पती ने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षणों के दौरान भारतीय मानकों की गहन जानकारी विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं के साथ साझा की जाती है, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण उत्पादन को लेकर संकल्पित हो सकें। 
 मानकीकृत उत्पाद खरीदने की ली शपथ
उद्योग जगत से आए प्रतिनिधियों ने मानकीकरण के कारण गुणवत्ता संवर्धन, बेहतर उत्पादन, बिक्री और छवि निर्माण के क्षेत्र में होने वाले फायदों से जुड़े अपने अनुभव यहां साझा किए। कार्यक्रम में वृहद एवं मध्यम उद्योगों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने मानकीकरण में योगदान देने, दैनिक जीवन में मानकों के उपयोग को बढ़ावा देने एवं मानकीकृत और प्रमाणित उत्पाद खरीदने की शपथ भी ली।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................