पंचायत से नगरपालिका बनी पहाडी कीचड भरे रास्ते बन गए जंजाल पहाडी क़े गली मौहल्लो के आम रास्ते बदहाल, दलदल में से आमजन का निकालना दुसवार
पहाड़ी कस्बे में चम्बल के पानी की पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार द्वारा खोदे गए गली मौहल्लो के आम रास्ते खराब हो गए है।जिनमे पैदल निकलना आमजन के लिए मुश्किल भरा है।जहॉ देखो कीचड ही कीचड आमजन का पैदल चलना दूभर हो गया है।

पहाड़ी (डीग) पहाड़ी कस्बे में चम्बल के पानी की पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार द्वारा खोदे गए गली मौहल्लो के आम रास्ते खराब हो गए है।जिनमे पैदल निकलना आमजन के लिए मुश्किल भरा है।जहॉ देखो कीचड ही कीचड आमजन का पैदल चलना दूभर हो गया है।
कस्बे पहाडी में विकास के नाम पर आमजन से धोखा होता रहा है। आज कस्बावासी आमरास्ते से सुरिक्षत निकलने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है। उसके बाद भी लोगो की समस्या जस की तस है। पहाडी के मुख्य बाजार से होते हुए फिरोजपुर झिरका जाने वाले मुख्य सडक मार्ग पर जाने वाली सडक़ प्रभू धोबी की दुकान से आगे कीचड ही कीचड है।इसी तरह से गुर्जर, हरिजन, पण्डा मोहल्ला, पुराना बस स्टेण्ड चौराहे से बाजार जाने वाला, सरकारी अस्पताल, लोधा,वयाना गाव को जाने वाला मार्ग के साथ केई मोहल्लो के रास्ते खराब पडे हुए है।जिसका मुख्य कारण नाली से गंदे पानी की निकासी नही होना है। दूसरा ठेकेदार द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने के लिए आम रास्तो को खोदकर पटक दिया है।लाइन डलने के बाद भी रास्ते दुरूस्त नही किए गए है।जिसके चलते घरो व नालो मे व्यर्थ बहने वाला पानी आम रास्ते मे जमा होजाता है। जहॉ से पैदल निकलना दूभर हो रहा है। पहाड़ी ग्राम पंचायत को सरकार ने नगरपालिका बना दिया है लेकिन अभी तक उसका विधिवत संचालन नही हुआ है।आमरास्तो में आमजन गिरकर रोज चोटिल हो रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणो ने उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा है।
विडियो






