मेहंदीपुर बालाजी धाम की प्रथम पदयात्रा कुबडी वाले बालाजी महाराज मंदिर महुवा से जाएगी मेहंदीपुर बालाजी

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के तहसील रोड स्थित श्री कुबडी वालेबालाजी मंदिर से आज शनिवार को प्रातः 6:00 बजे मेहंदीपुर बालाजी धाम की प्रथम पदयात्रा पूजा अर्चना कर रवाना होगी
श्री बालाजीभक्त मंडल समिति के के सदस्य रिंकू सिंघल हलैना वालों मैं बताया कि इस प्रथम पदयात्रा में सभी भक्तजन भाग ले मेहंदीपुर बालाजी की प्रथम पदयात्रा कूबड़ी वाले हनुमान जी के मंदिर से 11 जनवरी को प्रातः 6:00 बजे प्रस्थान करेगी जिसमें झंडा पूजन के साथ सभी भक्तों का पद यात्रियों का स्वागत सत्कार किया जाएगा






