महुवा में श्रीमद्भागवतकथा में हुआ द्वारकाधीश रुक्मणी विवाह के साथ बाल सखा सुदामा का मिलन
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के प्राचीन बड़े महादेव जी मंदिर के समीप श्री गिर्राज सेवा समिति महुवा के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भागवत आचार्य मिथिलेश जी झारेड़ा वालों द्वारा शनिवार को भगवान द्वारकाधीश रुक्मणी विवाह के साथ भगवान श्रीकृष्णा बालसखा सुदामा के मिलन कावर्णन करते हुए कहा कि मित्र भी ऐसा होना चाहिए जो सदैव संकट में अपने मित्र के साथ खड़ा रहकर काम आवे इस दौरान उन्होंने भगवान श्री कृष्णा राधा जी सहित बाल सखा सुदामा की मित्रता को जीवंत झांकी के माध्यम से दर्शाते हुए भागवत कथा को विराम दिया इस दौरान महुआ विधायक राजेंद्र प्रधान की पत्नी सुनीता मीणा द्वारा श्रीमद्भागवतकथा की पूजा अर्चना कर आरती की गई
गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि पिछली 5 तारीख से श्री गिरिराज सेवा समिति बड़ा महादेव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को भगवान द्वारकाधीश रुक्मणी विवाह की कथा एवं कृष्ण सुदामा मिलन की कथा भागवत आचार्य मिथिलेश जी झारेड़ा वालों द्वारा सुना कर कथा को विराम महा आरती के साथ किया गया रविवार को सुबह 9:00 बजे हवन होगा हवन के बाद 12:00 बजे से विशालभंडारा आयोजित किया जावेगा इस अवसर परसमिति के अध्यक्ष बिरजी सैनी, विनित बंसल,सतीश चंद्र गर्ग, महामंत्री पवन शर्मा कोषाध्यक्ष बृजेश बंसल ओम प्रकाश जगदीश चौधरी योगेंद्र बबल धनेटवाल तुलसीराम गुर्जर माधोगुर्जर विजेंद्र गुर्जर सुनील गोयल अशोक बोहरा पुरुषोत्तम तुलसी सैनी गिर्राज सैनी त्रिलोक जैन कन्हैया सैनी पप्पू साहू मांगीलाल पदम बजाज, गोपुत्र अवधेश अवस्थी प्रहलादसेनी, समिति के सदस्यों सहित हजारों श्रद्धालु महिलाएं पुरुष मौजूद रहे