महुआ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ तीन पुरुष तीन महिलाएं गिरफ्तार

Feb 11, 2025 - 13:16
 0
महुआ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ तीन पुरुष तीन महिलाएं गिरफ्तार

महुवा (दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुआ थाना पुलिस ने सोमवार को अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 3 महिलाओं व 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी ने बताया किविगत कुछ दिनों से महुवा कस्बे में इस अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाते हुए महुवा कस्बे के रामबाबू की बगीची के पास स्थित एक मकान पर बोकस ग्राहक बनाकर एक जने को भेजा जिस पर सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा,, छापेमारी के दौरान मकान में देह व्यापार संचालित होता पाया गया, जहां से पुलिस ने तीन महिला तीन पुरुष कुल 6 आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध महुवा थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपीयों से आगे की पूछताछ जारी है

गिरफ्तार पुरुष आरोपियों में-

  • मनोज मीना (पुत्र मोहनसिंह), निवासी गांव पाखर
  • अजय साहू (पुत्र भोगी साहू), निवासी गुर्जर मोहल्ला, महवा
  • मनोज कुमार (पुत्र राजूलाल छीपा), निवासी खोंचपुरी, थाना बालाहेड़ी
  • इसके अलावा, अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 3 महिलाओं को मौके से पुलिस ने  गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य - इस पूरी कार्रवाई में महुआडीएसपी रमेश तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में एचसी रामदेव, देवीसिंह, रविन्द्र कुमार, जलसिंह, नरेश कुमार, दीवान, अवनीश कुमार, गौरीशंकर, राजेश कुमार, बलवानसिंह, हुकमसिंह, उम्मेदीलाल, महिला कांस्टेबलमाया देवी और कमलेश शामिल रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................