तिजारा भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता व प्रतिनिधि बिशम्भर सैनी का किया सम्मान
तिजारा (मुकेश कुमार) ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज , तिजारा की ओर से शनिवार को सरस्वती पब्लिक स्कूल, तिजारा में भाजपा मंडल , तिजारा के नव नियुक्त अध्यक्ष कपिल गुप्ता व तिजारा भाजपा मंडल प्रतिनिधि बिशम्भर सैनी का सम्मान किया गया । ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर तेजपाल सैनी के नेतृत्व में तिजारा भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता व तिजारा भाजपा मंडल प्रतिनिधि बिशम्भर सैनी का माला पहना साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
तेजपाल सैनी, इंदर सिंह दहिया, मुकेश सैनी अध्यापक, धर्म सिंह कानूगो, अवतार सैनी, एडवोकेट उमेश सैनी, पूरण सैनी अध्यापक, पदम सैनी ने अपने वक्तव्य में भेदभाव रहित निस्वार्थ भावना से सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुकेश सैनी, सैन समाज जिला अध्यक्ष निरंजन सैन ,नायरा पेट्रोल पंप के मालिक पवन सैनी, अशोक सैनी , वीरपाल यादव, महावीर सैनी, लेखराज सैनी, आदि लोग उपस्थित रहे।