जिला कलक्टर ने गगवाना में आयोजित रात्रि चौपाल में सुने ग्रामवासियों के परिवाद, कुल 83 परिवादों में से 42 का करवाया मौके पर निस्तारण
महुवा (अवधेश अवस्थी) दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति महुवा की ग्राम पंचायत गगवाना में शुक्रवार को रात्रि चौपाल आयोजित हुई। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमारने रात्रि चौपाल में संबंधित विभागीय अधिकारियों को यथासंभव तत्काल आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान कुल 83 परिवाद फरियादियों द्वारा प्राप्त हुए, जिनमें से 42 का तत्काल मौके पर ही जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार नेसमाधान कराया। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की परिवेदनाएं को संजीदगी से सुनकर संबंधित विभागाध्यक्षों से वस्तुस्थिति और तथ्यात्मक जानकारी लेकर मौके पर ही निस्तारण के लिए कहा।
रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में आबादी भूमि आवंटन, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, साफ-सफाई संबंधित, खेल मैदान आवंटन, रास्ते खुलवाने, राजस्व एवं विद्युत संबंधित इत्यादि प्रकार के परिवाद प्राप्त हुए। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी महुवा मनीषा मीणा, तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, ब्लॉक विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा सरपंच सतरूपा मीणा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।