ऑनलाइन ठगों पर बड़ा एक्शन:एप्प के माध्यम से गेम ओर ज्योतिष बनकर पूजा-पाठ के नाम पर ठगने वालों समेत 30 गिरफ्तार
कागजों से करीब 30 करोड़ रुपए का लेनदेन का हिसाब मिला है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के साथ-साथ ऐप के माध्यम से लोगों को गैम खिलाते और लाखों रुपए लूटा करते थे।
जयपुर,राजस्थान
राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है। इसके तहत जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा बदमाशों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इनमें तीन लोग ऐसे भी गिरफ्तार किए गए जो ज्योतिष बनकर ऑनलाइन लोगों को ठग रहे थे। पूजा-पाठ करने के नाम पर रुपए ले रहे थे। इसमें मोनिटर, सीपीयू कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, एलईडी राउटर, स्वीच, नोटबुक, नकद, सिम कार्ड, चार्जर, एचडीएमआई केबल, एचडीएमआई कनेक्टर, पावर केबल जब्त की गई। इस जांच में अभी तक लगभग 30 करोड़ के फ्रॉड के सबूत मिले हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 135 बैंक अकाउंट, 64 यूपीआई आईडी, 20 एटीएम सीज करवा दिया गया हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- साइबर अपराध की चुनौती को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रखा है। इसके तहत जयपुर वेस्ट जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
जांच में मिले कागजों से करीब 30 करोड़ रुपए का लेनदेन का हिसाब मिला है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के साथ-साथ ऐप के माध्यम से लोगों को गैम खिलाते और लाखों रुपए लूटा करते थे। सूचना मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई। फिर एक्शन किया गया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- साइबर शील्ड अभियान के तहत एनसीआरबी, डिजिटल सूत्रों से मिली जानकारी के बाद करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका, करणी विहार, भांकरोटा, बगरू थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। बिंदायका, करधनी, कालवाड़ व हरमाड़ा में कुछ जगहों पर पुलिस ने रेड की। इस दौरान मौके पर से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले।