बिडला ऑटोडोरियम में श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर का हुआ भव्य समापन

Jun 2, 2024 - 19:17
 0
बिडला ऑटोडोरियम में  श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर का हुआ भव्य समापन

जयपुर ,राजस्थान 
श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा संचालित सन्त श्री सुधा सागर आवासीय महाविद्यालय एवम अखिल भारतीय श्रमण संस्कृति महिला महासमिति द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला  महासमिति के सहयोग से जयपुर शहर के 46 जैन मंदिरों में गत 15 मई से चल रहे 15 दिवसीय
ग्रीष्म कालीन श्रमण संस्कार शिक्षण शिविरों का भव्य सामूहिक समापन समारोह शनिवार 01 जून को स्थानीय बिड़ला ऑडिटोरियम स्टेच्यू सर्किल  में आयोजित हुआ।
गायत्री नगर महारानी फार्म शिविर मुख्य संयोजिका मंजू जैन  सेवावाली ने अवगत कराया कि समापन समारोह में गायत्री नगर,महारानी फार्म स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में लगे संस्कार शिक्षण शिविर को सर्व श्रेष्ठ  उद्घाटन जुलूस का पुरस्कार मिला,तथा शिविर के बालबोध भाग द्वितीय के छात्र अध्यान्श जैन पुत्र  सौरभ जैन महारानी फ़ार्म को रत्नाकर पुरस्कार मिला।
समापन समारोह में शिविर के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय आने वालों को पुरुस्कृत कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।
गायत्री नगर,महारानी फार्म जैन मंदिर के अध्यक्ष कैलाश  छाबड़ा,मंत्री राजेश बोहरा को , शिविर संयोजक मंन्जु जैन सेवावाले,अरुण शाह,सुनीता काला,अनीता बड़जात्या,व शिक्षकायें प्रमिला जैन,किरण बिल्टीवाला,विमला जैन,पिंकी पाटनी, को भी सम्मानित कर मोमेंटो भेंट किए गए।

भव्य समापन समारोह में जयपुर स्थित 46 मंदिरों के अध्यक्ष,मंत्री,शिविर संयोजक, श्रमण संस्कृति संस्थान की विदुषी दीदीया,स्थानीय शिक्षकाये,समाज के गणमान्य अथिति  उपस्थित थे। जैन समाज के भामाशाह अशोक  सुशीला  पाटनी, ममता  सोगानी (जापान वाले,), तरुण  काला मुम्बई, मंन्जु शर्मा जयपुर लोक सभा भाजपा प्रत्याशी की गरिमामयी  उपस्थित थी।
इस अवसर पर 46 मंदिरों के प्रथम  द्वितीय, तृतीय छात्र-छात्राओं,  एवं विभिन्न विषयों में रत्नाकर पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं श्रेष्ठ सम्मान प्राप्त कर्ताओं को अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन  , धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम बिलाला, ज्ञान चन्द झांझरी आदि पदाधिकारियों ने बधाइयां प्रेषित कीं । मंच संचालन डॉक्टर वंदना जैन एवं शालिनी बाकलीवाल ने किया।

  • कमलेश जैन 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................