प्लास्टिक के कट्टे में मिली युवती की लाश:हत्या कर कट्टे में डालकर सड़क किनारे फेंका
जयपुर,राजस्थान
जयपुर के रामनगरिया के जीरोता गांव में रोड किनारे युवती का शव मिला जिसे सुबह करीब 8:30 बजे राहगीर को सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक के कट्टे में शव नजर आया। युवती के गले पर रस्सी से घोंटने के निशान मिले हैं। पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है। जांच कर रही रामनगरिया थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतका की पहचान नहीं होने पर शव को जेएनयू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
ACP (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया- रामनगरिया के जीरोता गांव में रोड किनारे युवती का शव मिला है। सुबह करीब 8:30 बजे राहगीर को सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक के कट्टे में शव नजर आया। हत्या कर कट्टे में लाश डालकर फेंकने का पता चलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हत्या कर लाश फेंकने की सूचना पर रामनगरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए।
पुलिस का कहना है कि मृतका की उम्र करीब 25 साल है। उसके हाथ की कलाई पर राहुल डुना लिखा है। प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि गला घोटकर युवती की हत्या की गई है। किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद प्लास्टिक के कट्टे में लाश डालकर यहां ठिकाने लगाया गया है। हत्या करीब 15 से 20 घंटे पहले करना प्रतीत होता है, जिसके बाद रात के अंधेरे में शव को यहां फेंका गया।