गोविंदगढ़ में ठेकेदार और स्थानीय लोगों में विवाद: थाने में अभ्रदता को लेकर की शिकायत, कहा- सड़क खोदकर छोड़ी
गोविंदगढ़ में सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया। दरअसल भगवती मोहल्ले से इंडियान गैस एजेंसी तक 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है।
स्थानीय निवासी रमेश भगवती ने बताया-डीग के रहने वाले ठेकेदार की कंपनी गौतम एंड कंपनी द्वारा पहले भी क्षेत्र में घटिया सामग्री से सड़कें बनाई गई हैं। कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार से जब स्वीकृत राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया।
एडवोकेट मोहन भगवती ने बताया-18 दिसंबर को सड़क खोदकर छोड़ दी गई, जिससे बारिश के बाद वहां कीचड़ और पानी भर गया है। जब स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य के बारे में पूछा तो ठेकेदार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज होकर मोहल्लेवासी थाने पहुंचे और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान रमेश भगवती ,मोहन भगवती एडवोकेट, सोनू ,धीरज, नरेंद्र कुमार ,रामकुमार , नीलम जैन पार्षद ,धीरज खुराना सहित मौजूद थे।