बाजरे की निराई गुड़ाई में जुटे किसान

Jun 29, 2020 - 00:30
 0
बाजरे की निराई गुड़ाई में जुटे किसान

सकट अलवर

सकट 28 जून कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में किसान अपने खेतों में बोई गई । बाजरे की अगेती फसल की निराई गुड़ाई के कार्य में जुटे हुए दिखाई दे रहे है जिन किसानों ने खरीब की फसलों की बुवाई कर रखी थी। उन फसलों में किसान निराई गुडाई में करने में लग गए है। बाजरा आदि किस्मों की फसलों की निराई गुड़ाई में किसान परिवार जुट गए है। किसानों का कहना है कि फसल की खुदाई होना जरूरी होता है जिससे फसलों की पैदावार में बढ़ोत्तरी होती है। उचित समय पर ही खेतों में खरपतवार को दूर करने से फसलों में उपजाऊ क्षमता में भी वृद्धि होती है। निराई गुड़ाई फसलों के लिए लाभदायक होती है। इस समय क्षेत्र के खेतों में किसान परिवार कुदाली चलाते हुए नजर आ रहे है।

 संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow