अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर में पौष माह की चतुर्दशी पर रविवार को चतुर्भुज मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में सभी धर्मावलंबियों ने प्रसादी पाई।सर्दी के मौसम में पौष के महीने में मनाया जाने वाला पौष बड़ा महोत्सव राजस्थान की ऐतिहासिक परंपराओं में से एक है। इसकी शुरुआत जयपुर रियासत से हुई थी, यह महोत्सव विशेष उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उपखंड क्षेत्र में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के अधिकांश मंदिर एवं सामाजिक स्तर पर पौष बड़ा महोत्सव का कार्यक्रम होता है।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप जैन पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कटारा छात्रसंघ अध्यक्ष विश्वास शर्मा निलेश प्रधान मोहित जैन भोलू अवस्थी पंकज कटारा कपूर तुलसी आदि मौजूद रहे।