सुख सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को किए कंबल वितरण :कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर ठिठुरते लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
चित्तौड़गढ़। दिनांक 12 जनवरी 2025 रविवार की रात शहर में कपकपाती सर्दी से ठिठुर रहे व्यक्तियों को जैसे ही सोते हुए व्यक्तियों को कंबल मिला तो उनके चेहरे पर मुस्कान खिल आई। सुख सेवा संस्थान के अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि शहर के रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ,ओवरब्रिज व आस-पास फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों ने जब कड़ाके की ठंड में कंबल पाए तो उनके चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु अपील की है। संस्थान के काउंसलर प्रभात शर्मा ने जानकारी में बताया कि संस्थान द्वारा 50 मोटे कंबल जरूरतमंदों को ओढ़ाए गए साथ ही यह अभियान सर्दी की इस ऋतु तक जारी रहेगा।
संस्थान कोऑर्डिनेटर अमित कुमार चेचानी ने इस अवसर पर कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर जनहित सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्य किए जाते रहे हैं और प्रत्येक सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर उनकी मदद करने को प्रयासरत रहा है। इस अवसर पर संस्थान के चैन सिंह भाटी, कमलेश सिंह, गोविंद लाल, कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे।