तेज सर्दी के चलते शहरों से लेकर गांव तक लोगों को छुट्टी धुजनी ,गांवो में दोपहर तक लिया जा रहा अलाव का सहारा
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
प्रदेश में सर्दी का कहर लगातार जारी हैं इसके चलते शहरों से लेकर गांव तक भी सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते गांव में लोगों ने जगह-जगह अलाव का सहारा लिया इस मौसम में पश्चिम विक्षोभ का असर भी देखने को मिला है जहां धुंध से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है अचानक तेज ठंड बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है जिसके चलते दोपहर तक भी लोग घरों से बाहर निकलने में हिचकीचा रहे हैं हाईवे पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कहीं जगह तो इस कोहरे की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है इस सर्दी के बढ़ते सितम से ग्रामीण क्षेत्रों में भीलवाड़ा के निकट स्थित ग्राम पंचायत पांसल में सुबह से बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है और इस सर्दी से निजात पाने का जतन किया जा रहा है जो दोपहर 12:00 बजे तक भी चल रहा है क्योंकि इस कोहरे ने सूर्य की चमक को भी फीका कर दिया है जिसके चलते ठंड लगातार बढ़ रही हैं इसलिए लोग जगह-जगह धुँनीया बनाकर तापते नजर आ रहे हैं