राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत आमजन को किया गया जागरुक
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा ) मकर संक्रांति के पावन पर्व पर थाना प्रभारी बास दयाल किशन लाल ने मय जाब्ता थाना बास दयाल के सामने गांव के लोगों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा माह अभियान के दौरान यातायात नियमों की पालना करने के की अपील की। साथ ही साइबर क्राइम के द्वारा हो रही धोखाधड़ी के बारे में भी विस्तार रूप से बताया गया और जागरूक किया । ज्ञात रहे सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने का अभियान थाना प्रभारी के नेतृत्व में चल रहा है और एक अच्छी और सुनहरी पहल पुलिस विभाग की तरफ से की जा रही है सुरक्षित यातायात नियमों को अपनाएं,सुरक्षित वाहन चलाएं और जीवन जीने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित करें ,हेलमेट का प्रयोग करें ।
साइबर क्राइम द्वारा हो रही धोखाधड़ी को लेकर के विशेष रूप से किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी नहीं बताएं एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी बताया ।किसी भी प्रकार के व्हाट्सएप मैसेज और अनजान व्यक्तियों के फोन के पर किसी भी अनजान लिंक को नहीं खोलें। अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जिससे आमजन खुले हृदय से स्वागत किया।