कुश्ती में जीते गोल्ड मेडल , पहलवानों को दी शुभकामनाएं

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
सीनियर कुश्ती राज्य स्तरीय ट्रायल में गोल्ड मेडल जीते माननीय खेल मंत्री कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ द्वारा संचालित काली माता रोड बानसूर नि:शुल्क कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र ( श्री बालाजी स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी बानसूर) में अभ्यासरत पहलवानों का राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन विकाश गुर्जर s/o विजय सिंह पहलवान राजस्थान पुलिस( टोडिया का बास) इस नि:शुल्क कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र में 50,60 पहलवान रोज अभ्यास कर अपने कैरियर की ओर फॉक्स कर रहे हैं। जिसमें श्री कृष्ण पहलवान ने बताया कि क्षेत्र के साथ साथ अपने जिले का नाम प्रदेश भर में किया और पहलवानों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा नियुक्त एनआईएस कुश्ती कोच बालकिशन छावड़ी, संदीप गुर्जर, विजय पहलवान, सुरेश, राजू पहलवान, विवेक, जगत, आशु, संदीप, आदि पहलवान उपस्थित रहे।






