नेशनल हाईवे पर अचानक आग का गोला बनी चलती कार: सवारियों ने कूदकर बचाई जान

Jan 14, 2025 - 18:44
 0
नेशनल हाईवे पर अचानक आग का गोला बनी चलती कार: सवारियों ने कूदकर बचाई जान

दौसा जिले के सिकंदरा चौराहे पर चलती कार में आग लग गई। अचानक हुए घटनाक्रम से कार सवार यात्रियों में खलबली मच गई, जिन्होंने आनन-फानन में बाहर निकाल कर जान बचाई। दरअसल, दौसा की तरफ से कार भरतपुर की ओर जा रही थी, इस दौरान मुख्य चौराहा पार करने से पहले कार से अचानक धुआं उठने और कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। अचानक हुए घटनाक्रम से कार में सवार लोगों में खलबली मच गई, जिन्होंने कूदकर जान बचाई। यातायात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार के आसपास खड़े वाहनों को हटवाया।

पुलिस ने बताया कि दौसा से कुछ लोग कार से भरतपुर की तरफ जा रहे थे कि सिकंदरा चौराहा पार करने से पहले उसकी कार से धुआं उठने लगा और थोड़ी ही देर में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दमकल के बिना काबू पाना संभव नहीं था। ऐसे में दौसा फायर स्टेशन को घटनाक्रम की सूचना दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर कबाड़ बन गई। मौके पर बड़ी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रैफिक जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। जहां भरतपुर की तरफ जाने वाली लेन का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। वहीं बांदीकुई, गीजगढ़ और मानपुर की तरफ से आ रहे ट्रैफिक को बमुश्किल से निकाला गया।

सिकराय क्षेत्र में दमकल ही नहीं - जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर कार में आग लगने के घटनाक्रम के बाद सिकराय क्षेत्र में दमकल नहीं होने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। यहां के लोग पिछले लंबे समय से दमकल की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जबकि क्षेत्र में आगजनी के घटनाक्रम अक्सर सामने आते रहते हैं। तब दौसा, बांदीकुई या महवा से दमकल मंगवाई जाती है, जिसके पहुंचने तक बड़ी तादात में नुकसान हो जाता है। ऐसे में लोगों ने सिकराय या सिकंदरा में दमकल मुहैया कराने की मांग की है।

  • चेतन गुर्जर 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है