महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती पर कलश व शोभा यात्रा निकाली

Apr 11, 2024 - 19:15
 0
महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती पर कलश व शोभा यात्रा निकाली

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती पर सैनी समाज द्वारा गुरुवार को कस्बे में भव्य शोभा व कलश यात्रा  निकाली गयी, जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर निकली गई। यात्रा में सजाई गयी झांकियां तथा डीजे की धुन पर झूमते नवयुवक आकर्षण का केन्द्र थे। कलश एवं शोभा यात्रा में महिला पुरुषों एवं नवयुवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत कस्बे में किया गया। 
मुख्य समारोह सैनी धर्मशाला में सैनी नवयुवक मंडल द्वाराआयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह सैनी ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौलत राम सैनी अध्यक्ष पाल चोरासी मदन लाल सैनी सूंडयाना पाल सत्तायासी  लाला राम सैनी छबीशी अध्यक्ष मालाखेड़ा रहे ।

मुख्य वक्ता पीडी सैनी रिटायर्ड अधिशाषी अधिकारी राजगढ़ रहे ।कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि गण पूरणमल सैनी जिलाध्यक्ष सैनी महासभा अलवर  रमेश सैनी पूर्व सरपंच बिचगाव उपाध्यक्ष पाल चोरासी बद्री प्रसाद सैनी नंद राम सैनी नाहर खोहरा श्याम लाल सैनी एडवोकेट धर्म सैनी सोहना सयोजक ऑल इंडिया सैनी समाज वीर सिंह सैनी सचिव पाल चोरासी देवी सिंह रिटायर्ड हेडमास्टर रोशन लाल सैनी सैनी महासभा जयपुर एवम भाजपा लोक सभा प्रभारी अलवर लखमी चंद सैनी पूर्व जिला पार्षद चेतराम सैनी सैनी क्लिनिक रामगढ़ प्रधान ओमप्रकाश पिनान डॉक्टर रतन लाल सैनी पिनान पदम सैनी महामंत्री सामूहिक विवाह अलवर ने अपने विचार व्यक्त किये।
महात्मा फुले देश में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। 19वीं सदी के जमाने में वे शिक्षा का महत्व जानते थे इसलिए उन्होंने समाज के ताने सहकर और गालियां सुनकर भी अपनी पत्नी को पढ़ाया।
सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंनेअपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर दी। 
इस कार्यक्रम का आयोजन सैनी नवयुवक लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष पूरन सैनी  उमाशंकर सैनी भूपेंद्र सैनी हेतराम दुलीचंद खिल्लू राम ब्रजबिहारी सुनील किशन लाल मुकेश मनोज कुंजीलाल घनश्याम मंगतू राम लक्ष्मण दीपचंद अनिल सैनी सहदका अंगद द्वारा किया गया।

  • कमलेश जैन 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................