शिक्षा मंत्री के फैसले से राजस्थान के शिक्षकों में मचेगा बवाल, छात्र हुए फेल तो शिक्षकों का होगा मूल्यांकन

Jan 15, 2025 - 18:50
 0
शिक्षा मंत्री के फैसले से राजस्थान के शिक्षकों में मचेगा बवाल, छात्र हुए फेल तो शिक्षकों का होगा मूल्यांकन

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दिनों शिक्षा को लेकर कई फैसले ले रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बोर्ड परीक्षा और रीट परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं अब परीक्षा में छात्रों को आने वाले नंबर को लेकर मदन दिलावर ने कड़ा फैसला लिया है। लेकिन इस फैसले से शिक्षकों में बवाल मच सकता है। मदन दिलावर ने अपने फैसले में कहा है कि अगर अच्छे नंबर लाने वाले छात्र अगर थ्योरी में फेल होंगे तो शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा.
थ्योरी में छात्रों को लाना होगा 50 प्रतिशत नंबर - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राजकीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा सत्रांक यानी सेशन के दौरान प्रैक्टिकल में 20 में से 20 नंबर छात्र को देती है. उस छात्र को थ्योरी में 80 में से 40 नंबर यानी 50 प्रतिशत नंबर लाना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो बच्चों को तो पास कर दिया जाएगा लेकिन मास्टर साहब फेल हो जाएंगे. यानी अगर छात्र फेल भी हुए तो शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा।
कक्षा में शिक्षकों के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नवाचार के सवाल पर कहा कि अभी कोई भी नवाचार करने का हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि सरकार के जो आदेश-निर्देश हैं। उसमें प्रगाढ़ता लाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि वह भी व्यवस्थित हो जाएगा तो भी काफी कुछ ठीक हो जाएगा। इसके साथ अब शिक्षक द्वारा कक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने पर हमने प्रतिबंध लगा दिया है। और धार्मिक पूजा पाठ के लिए स्कूल समय में छुट्टी लेना भी अब बंद कर दिया है। जिससे की छात्रों की पढ़ाई पर इसका असर ना पड़े।

  • कमलेश जैन 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है