बच्चो को भामाशाह ने ऊनी स्वेटर एवं मिष्ठान किए वितरित:भामाशाह का किया स्वागत अभिनंदन
तखतगढ़ ,राजस्थान (बरकत खा)
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खिवांदी के सभी विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक चन्दन कुमार गर्ग के सानिध्य में भामाशाह मंशा राम पुत्र श्री रामाजी बोराना के सौजन्य से सर्दी से बचाव के लिए ऊनी स्वेटर वितरित किए और साथ में मिष्ठान बांटा गया । अजय मीणा और रेखा चारण ने भामाशाह का स्वागत अभिनंदन किया और जनकदुलारी ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन सीमित अध्यक्ष पिस्तादेवी तथा अभिभावक राधादेवी,ओटीदेवी,खूशबू बोराणा उपस्थित रहे ।