कौशल प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

सादड़ी,पाली(बरकत खाँ)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पाली जागति जन सेवा संस्थान नागौर के सयुंक्त तत्वाधान मे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नवजीवन योजना के कौशल प्रशिक्षण केंद्र के टैड हैंडीक्राफ्ट का दमामी बस्ती भट्टानगर सादड़ी में नगर पालिका सादड़ी के प्रतिपक्ष नेता व अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी राकेश रेखराज मेवाड़ा तथा पार्षद नगर पालिका सादड़ी वसीम नागोरी,रमेश प्रजापत, ने फिता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया
इस मौके पर दमामी समूह की 25 महिलाऐ व संस्था सचिव हितेश राईका संचालिका प्रेम कुमारी कार्यकर्ता इंद्रकुमार, रवि,अनोप,दिनेश उपस्थित थे इस योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 92 दिवस की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वो स्वयं का अपना व्यवसाय कर सके इसमें महिलाओं को टेनिंग पशचात DBT तहत 6000 रूपये वूतिका राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी






