पुलिस ने शातिर बदमाश के डकैती के मंसूबे किए नाकाम :एक गिरफ्तार ,देशी कट्टा 315 बोर 6 जिंदा कारतूस बरामद
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले की रूपवास थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने पर सतर्कता दिखाते हुए कस्बा रूपबास में शातिर बदमाश द्वारा की जाने वाली डकैती की वारदात को नाकाम किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना रूपबास के उत्तरप्रदेश सीमा के आस-पास आपराधिक तत्वों की उपस्थिति की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर एएसपी ए.डी.एफ बयाना हरीराम कुमावत एंव सीओ रूपवास नीरज भारद्वाज के निकटतम सुपरवीजन में थाना रूपवास के चुनिंदा पुलिस कर्मीयों की टीम गठित की गई। सूचना के आधार पर टीम द्वारा बयाना आगरा रेलवे लाईन के नजदीक भरतपुर धौलपुर हाईवे स्थित पुलिया के पास से रुपवास कस्बा में परचून व्यापारी के डकैती डालने की योजना बना रहे हथियार बंद बदमाशों की गैंग को चुनिंदा पुलिस कर्मियो की टीम द्वारा घेरा बंदी कर कांस्टेबल राजवीर सिहं 1744 व सुनील कुमार 287 द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर 2 चोरी की मोटरसाइकिल, असलाह 1 कट्टा 315 बोर लोडेड, कुल 6 जिन्दा कारतूस सहित शातिर बदमाश बन्टी निवासी बैरा बाग थाना बाडी जिला धौलपुर को गिरफतार कर मौके से फरार हुए आरोपी मनोज उर्फ खन्ना निवासी बीधा का पुरा थाना सैपउ जिला धौलपुर, जयसिह उर्फ मच्छर निवासी झील थाना बसेडी, जिला धौलपुर, कमल उर्फ राजकमल कुशवाह निवासी महादेव सैपउ जिला धौलपुर, छोटू निवासी झील थाना बसेडी जिला धौलपुर व साहिल गौस्वामी निवासी महादेव सैपउ जिला धौलपुर के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा पजीबद्ध किया गया। उक्त गैंग का सरगना जयसिहं उर्फ मच्छर पुलिस थाना बसेडी जिला धौलपुर का हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज है। बदमाश द्वारा कस्बा रूपबास में संगीन आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए लगातार रैकी की जा रही थी। उक्त गैंग के खिलाफ धौलपुर जिले में 8 मुकदमे दर्ज है।