प्रयागराज के लिए दातागंज से शुरू हुई रोडवेज की बस
बदायूँ (यूपी/अभिषेक वर्मा ) जनपद बदायूँ के दातागंज क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया विधानसभा 117 ने परिवहन निगम के एआरएम अजय कुमार सिंह के साथ अपने क्षेत्र के लोगों को महाकुंभ दर्शन व स्नान करने के लिए जनता के लिए सौगात दी है। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा दातागंज से कानपुर होकर प्रयागराज के लिए एक नई रोडवेज बस जिसका नंबर यूपी 78 के.टी 3584 को विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका किराया दातागंज से लगभग 724 है, यात्रा दातागंज से लगभग 536 किलोमीटर है। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया ने इस अवसर पर कहा कि महाराज जी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी चाहते हैं कि गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को विश्व विख्यात ऐतिहासिक महाकुंभ के दर्शन हो, इसलिए मैंने अपने क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए दातागंज से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू करा दी है जो कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रवाना होकर 5 बजें पहुंचेंगी अगले दिन प्रयागराज से 10 बजे यहां के लिए वापसी करा करेंगी। साथ ही दातागंज विधायक ने बस से यात्रा करने वाले यात्रियों की मंगल यात्रा की ईश्वर से प्रार्थना कर यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना कर यात्रियों को शुभकामनायें दी और कहा श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ संगम में पहुँच कर स्नान कर महाकुंभ में भागीदार बनेंगे। साथ हीं इस रोडवेज बस से आमजन को भी यात्रा करने में काफी सहुलियत होगी। साथ हीं मैं कहना चाहूंगा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर स्नान कर सकें। इसको लेकर भाजपा सरकार प्रयासरत है। मैंने श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की बस सुविधाएं मुहैया करवायी है ताकि श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचने में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो और अधिक से अधिक संख्या में लोग संगम स्नान कर पुण्य के भागीदार बन सकें। इस बस सेवा से श्रद्धालुओं के साथ ही आमजन को भी यात्रा करने के लिए काफी सहुलियत हो जाएगी। प्रयागराज रोडवेज बस सेवा शुरू होने से दातागंज नगर व क्षेत्र वासियों में हर्षोल्लास बना हुआ है, दातागंज नगर व
क्षेत्रवासियों द्वारा दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया की प्रशंसा की जा रही है। साथ ही कार्यक्रम के उपरांत विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया ने अचानक उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह व दातागंज पुलिस उपाधीक्षक के.के. तिवारी के साथ जिला पंचायत को अन्तर्गत आने वाले सरकारी अतिथि गृह का निरीक्षण किया। और वहां की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं में जहां पर भी कमियां नजर आई, वहां मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी दातागंज से जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से वार्ता कर मिली खामियों को भी दूर कराने का निर्देश दिया। तत्काल इसको ठीक करवाने को कहा । इस अवसर पर विधायक दातागंज के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह,जिला स्तरीय पदाधिकारी देवेश तोमर, चेयरपर्सन दातागंज पति नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया , भाजपा नेता विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रधान रंजन सिंह, भाजपा नेता दिनेश चन्द्र गुप्ता, नरदेव सिंह कश्यप प्रधान, मुनीश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह तोमर, प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव विश्नोई, हेम सिंह लेखपाल, माखन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।