जनपद में लू प्रकोप से जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों, जानवरों को बचाएं-एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह

एसडीएम की अपील: गर्मी में पशु पक्षियों, जानवरों की प्यास बुझाने हेतु जन सामान्य करें प्रयास,

May 8, 2024 - 18:40
 0
जनपद में लू प्रकोप से जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों, जानवरों को बचाएं-एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह

बदायूँ (यूपी /अभिषेक वर्मा )  उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने समस्त जनों से कहा है कि पूरे जनपद में लू प्रकोप (हीटवेव) से जीव-जंतुओं,पशु पक्षियों, जानवरों को बचाएं। उन्होंने बताया है कि जनपद में गर्मी बढ़ने लगी हैं। जनपद का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले सप्ताह में और अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। जब मनुष्य को प्यास लगती है तो पानी का संग्रहण कर लेता है अथवा वह कहीं से भी पानी मांगकर या व्यवस्था करके पी लेता है लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती हैं। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर जाते हैं और उनकी मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है। परिंदों व पशुओं के लिए गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, और गर्मी में बेजुवान/ मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब यह प्यासे होते हैं तो घर के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं, तो कुछ लोग भगा भी देते हैं। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। नेकदिल अधिकारी एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उन्होंने लोगो से अनुरोध किया है कि घर के बाहर य बालकनी में छांव वाली जगह पर बर्तन में पानी भरकर रखें। पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहे। पानी और दाना आदि रख रहे हैं तो नियमित तौर पर इसे बरकरार रखें। ध्यान रहे कि पानी का बर्तन जानवर य पक्षी के आकार के लिहाज से ही हो जिससे उन्हें पानी पीने में असुविधा न हो और घरों के बाहर भी पानी के बर्तन भरकर रखें, या बड़ा बर्तन अथवा कोटना में पानी भरकर रखें हो सके तो मिट्टी का वर्तन प्रयोग करें , जिससे मवेशी व परिंदे पानी देखकर आकर्षित होते हैं। छत पर भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भरकर रखें। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेहूं आदि जो भी अनाज घर में उपलब्ध हो उसे बेजुबान/पक्षियों हेतु छतों एवं उचित स्थानों पर अवश्य रखें। पोखर/तालाब आदि कम पानी वाले जल स्रोतों को गंदा ना करें, इससे पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है। पानी से गर्मी में तापमान से राहत मिलती है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती। वही मवेशियों के लिए भी कोटना अपने घरों के सामने रखना चाहिए, जिससे मवेशियों को  पानी मिल जाए, और जीवन बच जाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................