नगर परिषद खैरथल में आयुक्त पद पर मुकेश कुमार शर्मा ने कार्यभार संभाला
खैरथल (हीरालाल भूरानी) खैरथल नगर परिषद में आयुक्त मुकेश कुमार शर्मा ने बुधवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। आयुक्त के कार्यालय पहुंचने पर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद आयुक्त ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर शहर से जुड़ी समस्याओं को लेकर जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और खूबसूरत बनाना पहली प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब है कि खैरथल नगरपरिषद में आयुक्त का पद पिछले तीन माह से रिक्त चल रहा था। राज्य सरकार ने तबादला सूची जारी कर नीमराना आयुक्त मुकेश कुमार शर्मा को खैरथल नगरपरिषद आयुक्त लगाया है।
आयुक्त मुकेश कुमार शर्मा पूर्व में दिनांक 20/02/2019 से 17/08/2020 तक खैरथल नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं और उस समय इनके कार्यकाल में खैरथल में काफी विकास कार्य हुआ था।