नेत्र स्वास्थ्य पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) बीसीएमओ कार्यालय में जीवन ज्योति परियोजना के तहत आशा सहयोगिनियों की नेत्र स्वास्थ्य पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। बीसीएमओ डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिसमें आशाओं को जीवन ज्योति परियोजना के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ मे खोले गए विजन सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। तथा आशाओं को अपने परिक्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर समुदाय को जागरूक कैसे करें तथा नेत्र जांच के बारे में समझाया इसके साथ-साथ आपके परिक्षेत्र में ऐसे लोग जिनको आंखों से संबंधित समस्याएं हैं उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विजन सेंटर पर रेफर करने के लिए बताया गया तथा सभी आशाओं को नेत्र जांच किट प्रदान की गई इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक योगेंद्र शर्मा, नेत्र सहायक ओम गुर्जर, कम्युनिटी मोबिलाइजर, विष्णु कुमार सेन, सुरेश नन्दभा, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।