सुनार की दुकान से नकबजनी करने वाला 5000 हजार रूपये का ईनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार
स्मैक व गांजे का नशाकर आरोपीयों ने दिया घटना को अंजाम आरोपी वारिस खान उर्फ बाड़ा उर्फ बाडू ने कि थी 2 सुनार कि दुकानों की रैकी!! आरोपी के कब्जे से चोरी का माल किया बरामद ।

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व रामगढ़ सीओ सुनील कुमार शर्मा के निर्देशानुसार उधोग नगर थानाधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा सुनार कि दुकान से चोरी करने वाला फरार ईनामी वांछित आरोपी वारिस खान उर्फ बाड़ा उर्फ बाडू को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी का माल किया बरामद ।
घटना = दिनांक 6/4/25 को परिवादी ने लिखित में रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 6/4/25 को रात्रि 1-30 बजे मेरी सुनार कि दुकान कि शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी 25 जोड़ी चांदी पाजैब,1 किलो चांदी कि चुटकी, अंगुठी 50 चांदी कि,400 ग्राम चांदी कि चैन चांदी के बर्तन 1 किलो चांदी के राजा हार,224 ग्राम कि चांदी और काउंटर का छोटा मोटा चांदी का सामान लगभग 500 ग्राम पुरानी चांदी 1 किलो को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी जिन्होंने कार्यवाही के दौरान पूर्व में एक आरोपी सहित 2 बाल अपचारी यो को निरूद्ध किया जा चुका था जिस घटना में शामिल फरार वांछित आरोपी वारिस खान उर्फ बाड़ा उर्फ बाडू पुत्र जमशेद को गिरफ्तार किया गया है ।






