नगर पालिका क्षेत्र में सफाई को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ विकास एवं संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड अधिकारी को आज शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिलाधिकारी के 9 जनवरी को आगमन के पश्चात आज दिनांक तक नगर पालिका क्षेत्र में विशेष उपखंड मुख्यालय लक्ष्मणगढ़ में सफाई का कार्य नहीं होने के कारण संपूर्ण कस्बे में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। तथा वर्षा होने के कारण सफाई के अभाव में कीचड़ होने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । संभावित दुर्घटनाओं के साथ-साथ महामारी फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है।
नगर पालिका की प्रशासनिक अक्षमताओं के चलते हर माह कम से कम पांच से सात दिवस हडताल होना आम बात बनी हुई है। कस्बे वासी नगर पालिका की व्यवस्थाओं से काफी परेशान है ।ऐसे में तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर हम समस्त कस्बे वासी कस्बे में लगे कूड़े पात्रों को एकत्रित कर विरोध स्वरूप नगर पालिका कार्यालय परिसर में डालने के लिए मजबूरहोंगे।
प्रार्थना पत्र को आपकी सहमति मानते हुए किसी भी निर्णय को लेने के लिए समस्त कस्बे वासी सक्षम होंगे। जिसकी जिम्मेवारी स्वयं प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान कस्बे की विकास एवं संघर्ष समिति के सदस्यों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे