राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव, शोभायात्रा 22 जनवरी को
अयोध्या राम मंदिर में भेजा जाएगा चांदी का मुकुट , शोभायात्रा में कस्बे वासी करेंगे पूजन
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता)अयोध्या राम जन्मभूमि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को भी एक बैठक का ठिकाना गंगा बाग महंत प्रकाश दास महाराज की अध्यक्षता ठिकाना गंगा बाग पर आयोजित हुई।
बैठक में सभी निर्णय लिया कि प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा 22 जनवरी 2025 को बैंड बाजे डीजे के साथ गणेश पोल से सवा दस बजे प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए चौपड़ बाजार, कांकवाडी बाजार गोल मार्केट, तहसील परिसर ,मेला का चौराहा होते हुए महंत जी की हवेली ठिकाना गंगा बाग पहुंचेगी।
रास्ते में प्रमुख मंदिरों में भगवान की आरती , पुष्प वर्षा की जाएगी तथा जगह-जगह तोरण द्वार स्वागत द्वार लगाए लगा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा।शोभायात्रा में प्रभु राम के लिए चांदी का मुकुट पूजा और दर्शनार्थ रहेगा।
इस अवसर पर महंत प्रकाश दास महाराज, राजेश शर्मा ठेकेदार , मोहन बोहरा, प्रेम नाथ धामाणी, लायंस क्लब अध्यक्ष प्रदीप महावर, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा , पार्षद पवन सिंह नरूका, उदयभान शर्मा, संजय राजस्थानी, वीरेंद्र दाधीच, एडवोकेट प्रकाश दीवान, डॉ नीरज शर्मा, मीना खंडेलवाल,प्रीति विजय, प्रकाश दीक्षित।