अलवर सांसद खेल उत्सव मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित: युवाओं में विशेष उत्साह
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा आयोजित ए एस के-यू के द्वितीय चरण मेंएथलेटिक्स, कुश्ती,कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल और रस्साकसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शहर के कॉलेज खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अवसर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताएं ब्लॉकवार अलग-अलग खेल मैदानों में आयोजित हुई। मीडिया से वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा की प्रतियोगिताओं को लेकर जिले के युवाओं में विशेष उत्साह बना हुआ है। तथा काफी संख्या में टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को उचित प्लेटफार्म मिले, इसी उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।