मृतका के पीहर पक्ष के परिजनों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में 12 जनवरी को महिला अनिता सैनी की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई थी जिसमें मृतका के पीहर पक्ष के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतका के परिजनों ने सोमवार को नारायणपुर तहसीलदार अनिल कुमार को मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में परिजनों ने अनिता सैनी के हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बताया कि आठ दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। तहसीलदार ने बताया कि परिजनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है जिसको उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। उधर थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने कहा कि मामले में अनुसंधान चल रहा है। अनुसंधान के बाद ही मामले की जानकारी का पता चल पाएगा।