डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल श्रीराम मंदिर कमेटी चतरपुरा एवं सक्षम के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
नारायणपुर:- (भारत कुमार शर्मा ) दिनांक 20 जनवरी 2025 को डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई अस्पताल श्री राम मंदिर कमेटी चतरपुरा एवं सक्षम के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला अन्धता निवारण हेतु नेत्र स्वास्थ्य पर जागरूकता मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें 105 मरीजों का पंजीकरण किया गया एवं 13 मरीज मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए।इस अवसर पर डॉ श्राफ आई हॉस्पिटल के आई विशेषज्ञ अवतार ,यादराम तथा सक्षम के कार्यकर्ता मदनलाल सैनी समाजसेवी कृष्ण डूडी, दिनेश रोलान ,विजय कुमार ,दीपक , विशम्बर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।