15 वाँ सुन्नी नूरानी इज्तेमा 24 को मकराना में होगा आयोजित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। तन्जीम अइम्मा ए मसाजिद अहले सुन्नत बज्मे ख्वाजा गरीब नवाज का 15 वाँ सुन्नी नूरानी इज्तेमा 24 जनवरी शुक्रवार को अंजुमन कॉलेज के मैदान में आयोजित होगा। नाजिमे बज्म मौलाना कमर आलम रजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की सदारत मुफ्ती ए आजम राजस्थान हजरत मौलाना मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रजवी करेंगे और खिताब फरमाने के लिए उत्तर प्रदेश के घोसी से मौलाना मुफ्ती शमशाद अहमद मिस्बाही का खुसूसी बयान होगा और नात व मनकबत पढ़ने के लिए मोहम्मद शरीफ कादरी बासनी से तशरीफ ला रहे है। इनके अलावा मुल्क व मिल्लत के ओलमा व मशाइख भी तशरीफ लाएंगे। कार्यक्रम में जिले सहित प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।