महुवा थाना में हुई सीएलजी की बैठक: पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी ने साईबर ठगी के साथ साइबरअपराध से बचाव के बताए उपाय
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा थाना परिसर में गुरुवार को सीएलजी की बैठक पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी नवनियुक्त थाना अधिकारी सीआईराजेंद्र कुमार के सानिध्य में आयोजित की गई
बैठक में सभी गणमान्य नागरिकों सहितसीएलजी, सदस्यों सुरक्षा सखी पुलिस मित्रसहित अन्य लोगों का आपस में परिचय कराया गया इसके बाद क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई चर्चा के दौरान नवनियुक्त थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने सभी सीएलजी सदस्य सहित आमजन को महुवा को अपराध मुक्त करने की मुहिम में सहयोग करने का आह्वान किया इस दौरान उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के साथ अतिक्रमण सहित अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए आम जनता सहयोग आवश्यक है पुलिस के आंख कान नाक आप सभी गणमान्य नागरिक सीएलजी सदस्य पुलिस मित्र सुरक्षा सखी है आपके सहयोग से ही अपराधों को रोकने के साथ अपराध में कमी लाने में पुलिस हमेशा तत्पर है, इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी नेसाईबर अपराध के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुए साइबर अपराध से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी
रमेश तिवारी ने बताया कि फोन कॉल एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से ओटीपी वेरिफिकेशन कोड, यूपीआई, एमपीन, एटीएम पिन व सीवीवी किसी के साथ शेयर न करें। केवाईसी के लिए एसएमएस पर ध्यान ना दे और ना ही एसएमएस में दिये गये मोबाईल नम्बर पर कॉल करें संबंधित कार्यालय व बैंक में ही संपर्क करें।एसएमएस, व्हाट्सएप पर आये किसी भी लिंक को किलिक ना करें। ध्यान रहे कि पैसे कभी रिसीव नहीं किये जाते जब भी कोई हमें पैसा ई-वॉलिट माध्यम से अन्य किसी माध्यम से भेजता है तो अपने आप हमारे खातें में जमा हो जाते है तथा बैंक से मैसेज हमारे फोन पर आ जाता है।
किसी के कहने पर रिमोट एक्सेस ऐप जैसे क्विक सपोर्ट, एनि डेस्क,टीम वीवर, एंड्राइड आदि को प्ले स्टोर से डाउनलोड न करें और ना ही इनके आईडी ओर पासवर्ड किसी से शेयर करें।फोन, ईमेल, एसएमएस, व्हाट्सएप या न्यूज पेपर में दिये गये नौकरी, लॉटरी, पॉलीसी बोनस, सस्ता लोनआदि के विज्ञापनों पर भरोसा न कें तथा दिये गये बैंक अकाउंट वॉलेट में पैसा ना डलवायें। ओएलएक्स या अन्य ऑनलाईन शॉपेंग एप्स पर सामान खरीदते व बेचते समय रिक्वेस्ट मनी लिंक काइस्तेमाल न करें और ना ही क्यूआर कोड स्कैन करें। अपना मकान,फलेट आदि किराए पर देते समय पैसे का लेनदेन ऑनलाईन ना करें और ना ही फोजी, सैनिक व अर्ध-सैनिक बल की वर्दी की फोटो परविश्वास करें। साईबर ठगी करने के लिए साईबर ठग इनकी वर्दी वाली फोटो भेजते हैं तांकि लोग उनपर जल्दी विश्वास करें। ऐसे अपराध करने वालों से हमें बच कर रहना चाहिए
थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले तथाअपने कार्ड के पीछे सफेद पटटी पर अपना नाम लिखकर रखें ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचानकर सकें। बिना गार्ड वाली एटीम मशीन को इस्तेमाल करने से बचे तथा एटीम पिन को हाथ से छुपाकर डालें। फेसबुक इंस्टाग्राम और ईमेल आदि सोशल अकाउंट का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहे।
टू सेटअप वेरीफिकेशन इनेबल रखें तथा ऐप को निर्धारित समयानुसार अपडेट करना आवश्यक है। सोशलअकाउंट के माध्यम से पैसों की मांग पर भरोसा ना करें, सोशल अकाउंट के माध्यम से पैसों मांग करनेपर फोन करके या मिलकर कन्फर्म आवश्य करे। जिससे ठगी से बचा जा सकता है। अगर बिजली कनैक्शन के काटने के संबंध में फोन आता हैं या एसएमएस, व्हाट्सएप आता है तो दिएगये मोबाईल नम्बर पर कॉल न करें तथा संबंधित कार्यालय में जाकर चेक करें। गूगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर नम्बर का इस्तेमाल न करें, धोखा हो सकता है तथा वैेबसाइट,लिंक पर दिये गये नंबर को अच्छे से चेक करें यह नंबर साइबर ठग का हो सकता हैं। इस दौरान जागरूक करने के लिएप्रचार सामग्री सभी को वितरित गई
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र तिवारी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा, सब इंस्पेक्टर रामचंद्र सैनी,अच एम राजेश चौधरी,जिला सीएलजी सदस्य गौपुत्र अवधेश अवस्थी, रामकिशोर टेकड़ा, दिनेश पंडित, विमल जैन, देव प्रकाश मानिक, कपिल सिंह रौथ, चंद्रप्रकाश बंसल,आबिद कुरैशी, राधा कृष्ण भारद्वाज, हसबुद्दीन कुरैशी, खेमचंद किवाड़िया, महेंद्र तेगरवाल, दिनेश बंसल, महेश बेरकी, विजय सिंह चौहान, पुलिस मित्र इंदर सैनी, सुभाष सिंघल,रूप सिंह हुडला, छोटे नोमुंडा,ट्रैफिक इंचार्ज मानसिंहसुरेंद्र सिंह asi,कांस्टेबल गौरी शंकर शर्मा, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह,सोनवीर, महिला सुरक्षा सखी अनीता अवस्थी, बीना बंसल,सहित दर्जनो सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, महिला सुरक्षा सखी सहित गणमान्य नागरिक, व्यापारी पुलिसकर्मी, स्टाफ मौजूद रहे