स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरी, 5 वर्षीय छात्र की मौत: टीनशेड में चल रही थीं क्लास, सीबीईओ बोले- कमेटी करेगी जांच

Jan 23, 2025 - 19:12
 0
स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरी, 5 वर्षीय छात्र की मौत: टीनशेड में चल रही थीं क्लास, सीबीईओ बोले- कमेटी करेगी जांच

कोटपूतली-बहरोड़ के नीमराना में एक स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। दोनों स्टूडेंट टॉयलेट के पास खेल रहे थे। हादसा श्री श्याम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को दोपहर 3 बजे हुआ।

ASI सतीश यादव ने बताया- उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बरखापुर निवासी अविनाश (5) और बुलंदशहर (यूपी) निवासी कार्तिक (4) स्कूल में खेल रहे थे। इसी दौरान टॉयलेट की दीवार गिर गई। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार्तिक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

टीनशेड में चल रही थीं क्लास - जानकारी के अनुसार, दीवार करीब 5 फीट ऊंची थी। हादसे के बाद बच्चों की छुट्टी कर स्कूल प्रशासन ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है। किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। मैनेजमेंट ने फिलहाल किसी से बात करने से इनकार कर दिया है। अब तक की जानकारी में सामने आया कि स्कूल की बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में प्लास्टर नहीं किया गया है। टीनशेड में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था।

दीवार पर नहीं था प्लास्टर - सीबीईओ राजकुमार यादव ने बताया- टॉयलेट के सपोर्ट के लिए बनाई गई दीवार के पास बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान दीवार गिर गई। दीवार के प्लास्टर नहीं था। स्कूल जाकर आए हैं, लेकिन अभी बंद था। मामले में जांच कमेटी बैठाएंगे। कोशिश करेंगे वापस ऐसा घटनाक्रम न हो।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है