आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर महुवा में 30 जनवरी को आ रही रथ यात्रा को लेकर बाल्मिक समाज की हुई बैठक
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को वाल्मीकि समाज की बैठक हुई जिसमें आरक्षण में उपवर्गीकरण को लेकर राजस्थान में चल रही रथ यात्रा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया
श्यामसुन्दर सारवान ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी को आरक्षण के उपवर्गीकरण को लेकर महुआ मेंरथ यात्रा पहुंचेगी जिसका स्वागत वाल्मीकि समाज के द्वारा किया जायेगा रथ यात्रा के दौरानउप जिला कलेक्टर कार्यालय महुवा कार्यालय में उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर महुआ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रथ यात्राकुंड मोहल्ला स्थित वाल्मीकि बस्ती में सभा के रूप परिवर्तित होगी
इस अवसर पर पूरण गोडीवाल, हरिसिंह सारवान,भरोसी सारसर,कृपा सारसर, मुन्ना गोडीवाल,सुरेश गोडीवाल,राज्जो सारसर,जीतू गोडीवाल,इंदर चिरावंडा, मोहन गोडीवाल,नारायण सारसर,बवुआ गोडीवाल, अर्जुन गोडीवाल, श्यामसुन्दर सारवान,खूबी राम ,सहित बाल्मिकसमाज केलोग मौजूद रहे