विधायक राजेंद्र मीणा ने राउमावि ढंड,औड मीना, प्लानहेडा, के विद्यालयों में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह मे लिया भाग
शिक्षा के साथक्षेत्र के सर्वांगीण विकास का दिया भरोसा
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयढंड,औड मीना ,पलानहेड़ा विद्यालयों में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षा के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन देते ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं से संवाद कर बेहतरशिक्षा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता आदमी के सर्वांगनिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है शिक्षा के क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी
इस दौरान औडमीना में युवाओं की मांग पर विधायक राजेंद्र मीणा ने जिला कलेक्टर दौसा सेऔड मीणा में खेल स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन करने का आग्रह किया जिस पर जिला कलेक्टर ने प्रस्ताव मांगा विधायक राजेंद्र मीणा ने युवाओं की मांग पर हाथों-हाथ प्रस्ताव बनाकर दौसा जिला कलेक्टर को भिजवाया जिस पर सभी युवाओं ने विधायक का गर्म जोशी के साथ स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, विद्यालयों के प्रधानाचार्य,भाजपा मंडल महा अध्यक्ष राजबहादुर रामकिशन जाटव ज्ञान सिंह सरपंच रामरतन योगी सहित अनेक पंच पटेल सहित गणमान्य नागरिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्टाफ मौजूद रहे