बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन
भरतपुर, 24 जनवरी (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय मंे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुतोष गुप्ता ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बालिकाओं के अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता, कानूनी प्रक्रिया, महिला सशक्तिकरण मोबाइल फोन का दुरूपयोग एवं दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पोक्सो अधिनियम, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्वीम नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाए), 2015 नालसा (गरीबी उन्मूलन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं). 2015 बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, 2024 योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अनुच्छेद 39 ए निःशुल्क विधिक सहायता, गुड टच बैड टच, कानूनी प्रक्रिया, बच्चों का हेल्पलाईन नं. 1098 नालसा के टोल-फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नं. 15100 आदि के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में बताया एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
शिविर में छात्रा सलोनी द्वारा निर्भया काण्ड के विषय पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई तथा छात्रा तनीशा एवं डॉ. अंजू पाठक द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई। शिविर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. करूणा गौर, डॉ. निशा गोयल व डॉ. अंजू पाठक द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया तथा आचार्य कविता द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके अतिरिक्त एक अन्य शिविर में वेदांता स्कूल, नई मण्डी, भरतपुर पर एक विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुतोष गुप्ता एवं स्काउट बालिका रीत कौर द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश गर्ग, सर्किल ऑर्गनाईजर स्काउट गाईड सीमा रिज्वी व शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाल विवाह के दुष्परिणामों, परीक्षाओं में नकल करने के दुष्परिणामों एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई।