राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय डाबरी में वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समरोह हुआ आयोजित
नौगावा (छगन चेतीवाल) तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय डाबरी में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बडे़ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच गीता देवी तथा पूर्व सरपंच जुम्मा खान एवं रामलाल भगत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश माथुर के द्वारा की गईं। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई । सभी अतिथियों का विधालय परिवार द्वारा माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य राजेश माथुर के द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के विधार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विधार्थियो को अथितियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
उपप्रधानाचार्य देवेंद्र गुप्ता ने बताया की विद्यालय की छात्रा कल्पना के द्वारा कृषि से संबंधित प्रतियोगिता मे अलवर जिला स्तर पर तृतीय स्थान एवं रामगढ़ ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं गाँव का नाम रोशन किया है। अथितियों के द्वारा छात्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश माथुर,रामकृपाल यादव, उमा छाबड़ा, सुनीता यादव, सविता मीणा, अजयपाल, अमरचंद, संगीत कुमार सहित विद्यालय स्टॉफ एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।