महेंद्रगढ़ में वार्षिकोत्सव का आयोजन
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) महेंद्रगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारोल बस्ती के वार्षिकोत्सव-2025 का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापिका लता नागौरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रधान पंचायत समिति सहाड़ा शंकर सिंह राठौड़,अध्यक्ष पीईईओ महेंद्रगढ़ सत्यनारायण स्वर्णकार थे। प्रधानाध्यापक भगवत सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए भामाशाहों को विद्यालय विकास हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय के शिक्षक बालकृष्ण खटीक ने बताया कि भामाशाह नंदपुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को पांच सौ रु की नगद राशि प्रदान की। शिक्षक प्रकाश गुर्जर ने बताया कि वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर सिंह राठौड़ ने खारोल बस्ती के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में फिसल पट्टी एवं झूला लगाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में व्याख्याता मुकेश सिंह बड़वा ने वार्षिकोत्सव आयोजन एवं राज्य सरकार की विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
सहसंयोजक अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि भामाशाहों एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य पीयूष चंदेल,पूर्व सरपंच मनोहर लाल नाहर, पवन कुमार सोमानी, मूलचंद बैरवा, धन्ना बैरवा, किशन सिंह सुंडा, एसएमसी अध्यक्ष नारायण खारोल, सीता बैरवा,लेहरू लाल बैरवा,अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।