इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुवा प्रेस क्लब महुवा के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों की वीरांगनाओं का होगा सम्मान
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम मेंहर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुवा की संस्थापिका श्रीमती सत्यप्रभा अवस्थी, एवं महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी व समस्त पत्रकारों की ओर सेआज रविवार को गणतंत्र दिवस उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में महुवा विधानसभा क्षेत्र की शहीदों की वीरांगनाओं का विधायक राजेंद्र मीणा व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति मेंसम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा
महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि महुवा विधानसभा क्षेत्र की वीरांगना मुकुटबाई धर्मपत्नी सहित ओमप्रकाश गुर्जर निवासी नाहिडा, श्रीमती रामेश्वरी पत्नी गब्बू राम गुर्जर निवासी नाहिडा, श्रीमती रूपनदेवी धर्मपत्नी रामस्वरूप गुर्जर निवासी सलेमपुर, श्रीमती मिथिलेश देवी धर्मपत्नी पपीता राम शर्मा जलालपुर, श्रीमती हरबेजी पत्नी श्री भंवर सिंह निवासी नाहिडा, श्रीमती संता देवी धर्मपत्नी श्री मोहनलाल गुर्जर निवासी खेडला बुजुर्ग, श्रीमती रामादेवी धर्मपत्नी भूप सिंह निवासी ,खेडलाबुजुर्ग, श्रीमती सपना देवी धर्मपत्नी पवन सिंह गुर्जर निवासी कंचनपुरा , श्रीमती नींमबो देवी धर्मपत्नी श्री रामवीर सिंह निवासी सलेमपुर, श्रीमती उगन्ती देवी धर्मपत्नी फतेह सिंह गुर्जर निवासी पावटा,श्रीमती रामदुलारी धर्मपत्नी आराम सिंह गुर्जर निवासी पावटा, श्रीमती शंभो देवी धर्मपत्नी केला राम गुर्जर निवासी पावटा, श्रीमती विमला देवी धर्मपत्नी धारा सिंह गुर्जर निवासी खावदा, श्रीमती रेखा कवर धर्मपत्नी जितेंद्र सिंह राजपूत निवासी गाज़ीपुर, श्रीमती नारायणी देवी धर्मपत्नी घीसा राम गुर्जर खावदा, श्रीमती धूपी देवी धर्मपत्नी श्री ज्ञान गुर्जर निवासी पहाड़ी, श्रीमती लीलावती पत्नी श्यामलाल जाट निवासी रोथहडिया, श्रीमती अंजू शर्मा धर्मपत्नी श्री सज्जन राम शर्मा निवासी औड मीना, श्रीमती बबीता पत्नी श्री आराम सिंह निवासी टूडियाना, श्रीमती कविता देवी धर्मपत्नी श्री संजय सिंह गुर्जर निवासी करणपुर, श्रीमती रीना बाई पुत्री श्री शिवराम गुर्जर निवासी समसपुर, सहित अन्य वीरांगनाओं का सम्मान समारोह किया जाएगा वहीमंडावर उपखंड मुख्यालय पर मंडावर ,बैजूपाड़ा, क्षेत्र की वीरांगनाओं का मंडावर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंसम्मान समारोह में वीरांगनाओं को शाल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा