76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
छात्र-छात्राओं एवं नन्हे बाल कलाकारों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग
कोटपूतली-बहरोड़, (25 जनवरी/भारत कुमार शर्मा )। राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृति संध्या में जिले के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम में मंच पर सतरंगी संस्कृति साकार हो उठी। एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति से शनिवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय तालियों की गडगडाहट से गुंजायमान रहा।
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल एवं अन्य अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया।
विद्यार्थियों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता गीतों की प्रस्तुति दी गई जिनमें भारती पब्लिक स्कूल द्वारा ये धरती अपनी हैं गाने पर, द शांता किड्स स्कूल द्वारा वन्दे मातरम्, डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देश मेरा रंगीला, आदित्य इंटरनेशनल स्कूल कोटपुतली एवं आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल मोहनपुरा द्वारा नशा मुक्ति थीम पर, सरदार रा उ मा विद्यालय द्वारा धरती धोरा री, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सांगटेडा द्वारा मां तुझे सलाम एवं हंस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजस्थानी संस्कृति की झलक बिखेरती हुई मनमोहक प्रस्तुति दी गई.
जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों व नन्हे बाल कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की व प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं राजकीय सरदार विद्यालय की प्राचार्या, विद्यालय स्टाफ, प्रतिभागी व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे.