स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस तथा कैरियर डे के रूप में मनाया गया
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) धामेड़ा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी नारायणपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस तथा कैरियर डे के रूप में मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह ने की। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कृष्ण कुमार योगी ने बताया कि अमेरिका में विवेकानंद जी के भाषण को सुनकर वर्ल्ड से आए लोग इतने मुग्ध हो गए की अपने निजी कार्यों को भी भूल गए ।
डॉ भीम सिंह जाट ने विवेकानंद जी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। स्वामी जी 1891 में अलवर भी आए थे स्वामी जी ने कहा था " उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए" प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होने के बारे में अवगत कराया बताया कि अपना कोई ना कोई लक्ष्य लेकर चले तथा अंत में धन्यवाद दिया इस अवसर पर महेश शर्मा, सुरेश यादव, ओमप्रकाश शर्मा, कैलाश सैनी, मुखराम जाट, कमलेश मीणा, बालाबाई जाट, रामकिशन मीणा आदि स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।