राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Jan 25, 2025 - 19:25
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

नारायणपुर:- (भारत कुमार शर्मा ) 25 जनवरी, 2025 को मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता  यादवेंद्र सिंह यादव प्रधानाचार्य /PEEO गढ़ी ने की। मुख्य अतिथि ग्राम के बुजुर्ग मतदाता एवं विशिष्ट अतिथि एसएमसी/एसडीएमसी सदस्य एवं नव मतदाता रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया  और"  मैं भारत हूं" गीत का गायन हुआ। नंदलाल वर्मा बीएलओ ने मतदाता दिवस 2025 पर विस्तृत विचार व्यक्त किये ।

मतदाताओं से वोट करने अपने अधिकार, कर्तव्य और जिम्मेदारी का निर्वहन कर जागरूक मतदाता बनने का आग्रह किया। बजरंग लाल BLO ने मतदाता सूची में नाम पंजीकरण ,संशोधन, आधार लिंक आदि की विस्तृत जानकारी दी । दीपक कुमार सैनी BLO ने ऑनलाइन मोबाइल ऐप की विस्तृत जानकारी दी। यादवेंद्र सिंह यादव प्रधानाचार्य ने मतदान करने की शपथ दिलाई और लोकतंत्र में आस्था रखने  जिम्मेदार जागरूक मतदाता बनने और सभी निर्वाचनों में मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित हुए ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................